Skip to main content

Featured

CPCT 2022 QUESTION PAPER IN HINDI

1) विंडो को "मैक्सि माइज़" करने का मतलब क्या होता है? Options : 1. उसे पूरी क्षमता तक भरना। 2. इतना बढ़ाना कि डेस्कटॉप पर फ़िट हो जाए। 3. सिर्फ़ एक जैसी ही फ़ाइलों को ही अंदर रखना। 4. उसे रीसाइकल बिन तक ड्रैग करके ले जाना। Ans:- इतना बढ़ाना कि डेस्कटॉप पर फ़िट हो जाए। 2) एक ______ पहले से लिखा सूत्र है जो कि MS EXCEL मेंस्वतः गणना करता है। Options : 1. फंक्शन 2. समीकरण 3. टेम्पलेट 4. चार्ट Ans:- फंक्शन 3) पीडीएफ एक फाइल फॉर्मेट है जिसका मतलब है ______ Options : 1. प्री डिफाइंड फॉर्मेट (Pre Defined Format) 2. पोर्टेबल डिवाइस फॉर्म (Portable Device Form) 3. प्री डॉक्यू मेंट फिक्स (Pre Document Fix) 4. पोर्टेबल डॉक्यू मेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) Ans:- पोर्टेबल डॉक्यू मेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) 4) वह भाषा जिसे कंप्यूटर समझ और निष्पा दित कर सकता है, उसे क्‍या कहा जाता है? Options : 1. मशीनी भाषा 2. उच्च स्तरीय भाषा 3. अंग्रेजी भाषा 4. एसेम्‍बली स्‍तरीय भाषा कंप्यूटर के सभी भागों को एक साथ जोड़ने के लिए ________ एक एकल मंच के रूप में कार्य करता है। यह CPU,

remington gail software installation , cpct in hindi 2021

remington  gail software installation , cpct in hindi 

 आपका स्वागत है cpct की training में आज हम cpct की टाइपिंग मास्टर तथा cpct exam  में use होने वाले सॉफ्टवेयर की जानकरी प्राप्त  करेंगे तथा इसे किस तरह से install करना है वह सीखेंगे 

ramington  gail software installation :- 

सबसे पहले आप सॉफ्टवेयर download कर लीजिये या यदि आपके पास सॉफ्टवेयर नहीं है तो निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे  

cpct hindi software click here (सॉफ्टवेयर के लिए क्लिक करे )




आपके सामने इस प्रकार की विंडो ओपन होगी डाउनलोड बटन पर क्लिक करे 
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद 
डाउनलोड होने के पश्चात् आप जिस स्थान पर डाउनलोड हुआ है वह क्लिक करे 

इसके बाद डाउनलोड हुए सॉफ्टवेयर पर क्लिक करे 
रन बटन पर क्लिक करे 

next button पर क्लिक करे 

दुबारा next बटन पर क्लिक करे 


next button पर क्लिक करे 

close करे 


first to change language using button 

alt + shift (हिंदी to english ) 


right click on below icon 
and click on restore the language bar 



click on setting 





क्लिक on hindi remington gail 
















Comments

  1. Thanx I am cpct student give me other information for preparation Or exam

    ReplyDelete

Post a Comment