B.Sc Computer Application Course क्या है जानें पूरी जानकारी2021
B.Sc Computer Application Course क्या है जानें पूरी जानकारी
यदि आप B.Sc की डिग्री लेना चाहतें हैं, लेकिन आपका इन्ट्रेस्ट कंप्यूटर में बहुत ज्यादा है, और आपको Programming Language सीखना बहुत पसंद है। तो आपके लिए B.Sc Computer Application Course एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए लाभकारी है जो आईटी के बेसिक सीखना चाहतें हैं। और Programming Language के बारे में जानना चाहतें हैं। इसलिए इस लेख में हम B.Sc Computer Application Course क्या है? के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी जानेंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
B.Sc Computer Application Course क्या है?
यह एक तीन
साल का Undergraduate Course है।
इसकी फुल फॉर्म Bachelor
of Science in Computer Application है।
यह कोर्स एक
Career Oriented कोर्स है। जो
कंप्यूटर से जुड़ी
टेक्नोलॉजी के सभी
आस्पेक्ट्स को कवर
करता है। इस
कोर्स में Hardware और
Software Modules, Networks, Web Design, Programming, Information Systems,
Software Engineering, Digital Electronics & Programming, Website
Development और Operating
System के बारे में
सिखाया जाता है।
योग्यता
इस
Undergraduate Course में एडमिशन लेने के
लिए 10+2 साइंस स्ट्रीम से
पास होना जरूरी
है और Minimum एग्रीगेट
स्कोर 50% होना चाहिए।
इसके अलावां DOEAC (Department Of Electronics And
Accreditation Of Computer Course) के
Level-3 पास कर चुके
स्टूडेंट्स ही इस
कोर्स के लिए
अप्लाई कर सकतें
हैं।
Admission Process
ज्यादातर इंस्टीट्यूट में प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही B.Sc Computer Application Course में एडमिशन दिया जाता है। जबकि कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं। जहाँ आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं आप चाहे तो अपने अनुसार किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकतें हैं। इस कोर्स की वार्षिक फ़ीस कॉलेज के अनुसार 5000 से 100000 रूपये तक हो सकती है।
Salary
वैसे जहाँ तक सैलरी की बात करें तो एक Mobile Application Developer के तौर पर 1,40,000/anum सैलरी से शुरूआत कर सकतें हैं। इतनी ही सैलरी एक Computer Operator के तौर पर कैरियर शुरू करने पर पा सकतें हैं। वहीँ आप एक Computer Programmer के पद पर आप 5,00,000/anum सैलरी पा सकतें हैं। आपकी जॉब पोजीशन और आपकी कम्पनी के अनुसार यह सैलरी पैकेज निर्भर करेगा, और आगे बढ़ भी सकता है।
Comments
Post a Comment