ये आजमाये सफलता आपके कदमो में


 

यदि आप खुद को दुनिया से अलग करना चाहते है सबसे अलग दिखना और दिखाना चाहते है तो 10 और 12th के बाद करने ये 

डिजिटल दुनिया में खुद को cool or smart बनाने के लिए डिजिटल दुनिया की बुनियादी की समझ आवश्यक है।  अगर, आप ऐसा नही करेंगे तो तकनीक आपको पछाड़ देगी, जब तक आपको होश आएगा तब तक चिडिया खेत चुग चुकी होगी। 

खासकर स्टुडेंट्स के लिए तो डिजिटल स्किल सीखना अनिवार्य है, पिछ्ले दो दशकों से तकनीक ने बहुत तेज रफ्तार से विकास किया है और दिनो-दिन हमारी दैनिक जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बनती जा रही है। 

उदाहरण; smartphone  के बगैर एक दिन रह कर देखिए.

इसलिए, डिजिटल स्किल्स को हम नजरांदाज बिल्कुल भी नही कर सकते हैं. ये डिजिटल स्किल्स ही आपकी क्षमता, योग्यता, ज्ञान को मापने का पैमाना बनती जा रही है. जितने ज्यादा टेक-सेवी आप होंगे. एम्प्लोयर को उतना ही ज्यादा पसंद आप आएंगे.

इन सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मैंने आपके लिए 10 ऐसी डिजिटल स्किल्स को छांटकर निकाला है जो इस डिजिटल दुनिया में प्रत्येक स्टुडेंट को सीखनी चाहिए.

तो चलिए जानिए मेरे साथ उन Top 10 Digital Skills for Students in Hindi के बारे में जो आपके डिजिटल करियर में चार चांद लगाने वाली हैं

10 Digital Skills for Students in Hindi – स्टुडेंट्स के लिए टॉप 10 डिजिटल स्किल्स

डिजिटल डिवाइसों का बेसिक ज्ञान

इंटरनेट तकनिकों का इस्तेमाल

तकनीकि शब्दावलियों की समझ

कोड़िंग

डिजिटल कंटेट तैयार करना

सोशल मीडिया

वर्ड प्रोसेसिंग

डेटा विश्लेषण

प्रेजेंटेशन तैयार करना और देना

कॉपीराइट और प्लेजिएरिज्म का ज्ञान

चलिए, अब एक-एक डिजिटल स्किल के बारे में विस्तार से समझते हैं और जानते हैं इनमे से कौनसी डिजिटल स्किल आपके लिए सही बैठती है। 

ये आजमाये सफलता आपके कदमो में 

 

Comments