फेसबुक से हो रही व्यक्तिगत इंफॉर्मेशन की चोरी



 फेसबुक तथा इंटरनेट से इंटरनेट से व्यक्तिगत इंफॉर्मेशन की चोरी

फेसबुक से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह आपका मोबाइल नंबर उठाते हैं । 

 शातिर इन दिनों आपके गोपनीय जानकारी हासिल कर नया इंटरनेट बैंकिंग आईडी तैयार कर अपना मोबाइल नंबर जोड़ दे रहे हैं यह जानकारी वह बैंक ऑफिसर बंद कर वेबसाइट अपडेट करने के बहाने ले रहे हैं उनके झांसे में आए लोग खाता नंबर आईसीसी नंबर आईएफएससी कोड नंबर सीवीवी नंबर और ओटीपी बता देते हैं। 

ऐसे रखें सावधानी 

1)कोई भी बैंक कॉल कर व्यक्तिगत वह बैंक संबंधी जानकारी नहीं पूछता । 

अनजान नंबर की कॉल या मैसेज पर भरोसा कर गोपनीय जानकारी साझा ना करें ।

2) अपने इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड खुद बना है वह ना किसी को बताए और ना कहीं लिख कर रखें

3) समय-समय पर अपने बैंक खाते की ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट की जांच करते रहे। 

4) इसकी शिकायत अपनी नजदीकी पुलिस थाने में या टोल फ्री नंबर 155260 या https://www.google.com



Comments