वैक्सीनेशन महा अभियान में मध्यप्रदेश फिर नंबर 1
वैक्सीनेशन महा अभियान में मध्यप्रदेश फिर नंबर 1
14 घंटे में 984632 को लगी डोज
वैक्सीनेशन का महा अभियान एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ रहा गुरुवार को मध्य प्रदेश में 14 घंटे में 984632 लोगों को टीका लगाया गया है प्रदेश में 961130 लोगों को दौड़ लगाने का टारगेट था लेकिन इसमें भी 23000 अधिक लोगों को टीका लगाया गया वहीं पूरे मध्यप्रदेश में भोपाल 117 फ़ीसदी वैक्सीनेशन करके अव्वल रहा।
भोपाल में 20150 को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन परी 30157 को टीका लगाया गया भोपाल के अलावा इंदौर समेत 27 जिलों ने 100 फ़ीसदी से अधिक प्राप्त किया गया है जबलपुर में 48697 लोगों को टीका लगा जबकि अब तक कुल 11 लाख 4768 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है भोपाल में 148 सेंटर बनाए गए थे और सभी जगह ऑन स्पॉट बुकिंग से ही दूर लगाई गई थी।
Comments
Post a Comment