Skip to main content

Featured

CPCT 2022 QUESTION PAPER IN HINDI

1) विंडो को "मैक्सि माइज़" करने का मतलब क्या होता है? Options : 1. उसे पूरी क्षमता तक भरना। 2. इतना बढ़ाना कि डेस्कटॉप पर फ़िट हो जाए। 3. सिर्फ़ एक जैसी ही फ़ाइलों को ही अंदर रखना। 4. उसे रीसाइकल बिन तक ड्रैग करके ले जाना। Ans:- इतना बढ़ाना कि डेस्कटॉप पर फ़िट हो जाए। 2) एक ______ पहले से लिखा सूत्र है जो कि MS EXCEL मेंस्वतः गणना करता है। Options : 1. फंक्शन 2. समीकरण 3. टेम्पलेट 4. चार्ट Ans:- फंक्शन 3) पीडीएफ एक फाइल फॉर्मेट है जिसका मतलब है ______ Options : 1. प्री डिफाइंड फॉर्मेट (Pre Defined Format) 2. पोर्टेबल डिवाइस फॉर्म (Portable Device Form) 3. प्री डॉक्यू मेंट फिक्स (Pre Document Fix) 4. पोर्टेबल डॉक्यू मेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) Ans:- पोर्टेबल डॉक्यू मेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) 4) वह भाषा जिसे कंप्यूटर समझ और निष्पा दित कर सकता है, उसे क्‍या कहा जाता है? Options : 1. मशीनी भाषा 2. उच्च स्तरीय भाषा 3. अंग्रेजी भाषा 4. एसेम्‍बली स्‍तरीय भाषा कंप्यूटर के सभी भागों को एक साथ जोड़ने के लिए ________ एक एकल मंच के रूप में कार्य करता है। यह CPU,

CPCT EXAM क्या है ! हिंदी में , cpct full form , cpct exam पास करना क्यों जरुरी है। 2021

CPCT Full Form in Hindi 2021, CPCT NOTES 2021, CPCT Kya Hai 2021, CPCT IN HINDI  2021, CPCT SYLLABUS IN HINDI 2021 , CPCT Full Form क्या है 2021, CPCT Exam क्या होता है 2021, CPCT का पूरा नाम क्या है 2021, Computer CPCT Exam क्या होता है 2021, CPCT Ka Poora Naam Kya Hai 2021, सीपीसीटी क्या है 2021, अगर आप भी इन्हीं सब सवालों के जबाब ढूंढ रहे हो तो ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.CPCT का फुल फॉर्म  COMPUTER PROFICIENCY CERTIFICATE TEST ")

EXAM क्या है ! हिंदी में 2021



CPCT EXAM क्या हैहिंदी में 

CPCT का पूरा नाम COMPUTER PROFICIENCY CERTIFICATE TEST है ! यह मध्य प्रदेश  शासन द्वारा लागु की गई COMPUTER ज्ञान आधारित EXAM है ! इस EXAM के तहत COMPUTER में योग्य अभ्यर्थीयो का आकलन कर उनकी योग्यता को समक्ष रखा जाता है ! जब भी आप कोई सरकारी नौकरी के लिए आवेदन देते हो या कोई POST के लिए SELECT होते हो तब आपको CPCT के CERTIFICATION  के साथ कोई COMPUTER DIPLOMA का होना भी आवश्यक है !

cpct के question paper answer last year के लिये click here

cpct के question paper answer last year pdf केलिये click here 



इस ब्लॉग के बारे में 


इस ब्लॉग के जरिये हम CPCT सम्पूर्ण SYLLABUS  की तैयारी करवाई जाएगी, हम CPCT में आने वाले सभी सभी TOPIC को छोटी छोटी बातो को आपके समक्ष रखने का प्रयास  करेंगे ! सभी BEGINNER  हमारे ब्लॉग पर TRUST कर सकते है


CPCT SYLLABUS क्या पढ़ना है ?

1. FORMALITY WITH COMPUTER SYSTEM (computer fundamental)


2. KNOWLEDGE OF BASIC COMPUTER OPERATIONS ( (computer fundamental)

3. PROFICIENCY  IN GENERAL IT SKILL  

4. MATHEMATICAL & REASONING APTITUDE

5. READING COMPREHENSION     

6. GENERAL  AWARENESS 

CPCT के लिए यहाँ SYLLABUS  में WORD  USE  किये गए है |
उसके अनुसार या COMPUTER में BOOKS के  ACCORDING   
हम जो पढ़ेंगे वह सभी हमारे   SYLLABUS में जायेगा


सीपीसीटी (CPCT) करने से क्या होगा
यदि आप CPCT exam पास कर लेते हैं तो आप मध्यप्रदेश राज्य की परीक्षाओं में बैठ सकते हैं* बशर्ते आपने अन्य शैक्षणिक योग्यता पूर्ण की हो | आप CPCT द्वारा जारी प्रमाणपत्र को विज्ञप्ति में मांगे गए कंप्यूटर प्रमाणपत्र के रूप में लगा सकते है |
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो/शीघ्रलेखक, हिन्दी टाइपिस्ट, इंग्लिश टाइपिस्ट जैसे पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं |

सीपीसीटी परीक्षा मापदंड 

यह एग्जाम के अंतर्गत आपको किस 2 हिस्सों में अपने आप को प्रस्तुत करना होगा तथा आपके इसके साथ साथ आपके टेस्ट में सफल होने के लिए अपने ब्लॉग में हमने बहुत साडी जानकारी के साथ साथ आपको सम्पूर्ण syllabus उपलब्ध कराया हैCPCT परीक्षा मुख्यतः 2 Categories divide  में होती हैं जिनमे पहला कंप्यूटर/अंक गणित/सामान्य ज्ञान का पेपर होता है जो 75 मिनट का होता है | इसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं जो कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, अंक गणित से जुड़े होते हैं |
दुसरे भाग में हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का टेस्ट होता है | हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों टाइपिंग टेस्ट के लिए आपको 15-15 मिनट का समय मिलता हैं |

 

 

cpct exam पास करना क्यों जरुरी है। 

Cpct full form

Computer Proficiency Certificate Test

1) .प्र.शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रं C3-15/2014/1/3 dated 26 February 2015 अनुसार राज् शासन के विभिन् विभागों/ संस्थाओं/ कार्यालयों में डाटा एंट्री आपरेटर, आईटी आपरेटर, सहायक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक, स्टेनो टायपिस्ट तथा इसी प्रकार के अन्य लिपिकीय स्तर के पदों पर संविदा/नियमित नियुक्तियों के लिए कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) स्कोर कार्ड धारित करना भी अनिवार्य किया गया है

cpct परीक्षा कितने समय में होती है 

 CPCT परीक्षा कि अवधि 120 मिनट है जिसका आंकलन दो वर्गों में होता है तथा दोनों वर्ग आवश्यक है।

वर्ग 01 - MCQ (मल्टी च्वाइस प्रश्न) - 75 मिनट के बहु विकल्पीय प्रश्.

वर्ग 02 - टाइपिंग कौशल

वर्ग 02 (भाग-1) - अंग्रेजी टाइपिंग - टाइपिंग टेस् 15 मिनट्स में टाईप करने के लिए उपलब्ध होग

वर्ग 02 (भाग-2) - हिंदी टाइपिंग - टाइपिंग टेस् 15 मिनट्स में टाईप करने के लिए उपलब्ध होगा

cpct के question paper answer last year के लिये click here

cpct के question paper answer last year pdf केलिये click here 

cpct online form submit  कैसे करे -

 वह उम्मीदवार जो सीपीसीटी परीक्षा में सममिलित होने की रुचि रखते है वह सीपीसीटी कि आधिकारिक वेबसाइट https://www.cpct.mp.gov.in से पंजीकरण कर सकते हैं, पंजीकरण करने कि प्रक्रिया इस प्रकार है:

1. प्रोफाइल बनने हेतु पंजीकरण करे

2. पंजीकरण उपरान्त प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करे।

3. फ़ार्म में आवश्यक विवरण भरें तथा परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर अवेदन करे।

उम्मीदवार दवारा प्रोफाइल बनाने पर यूजर आईडी और पासवर्ड उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। उम्मीदवार इस यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन फार्म में विवरण भरें तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

cpct log in password loss होने की स्थिति में क्या करे 

 पासवर्ड नहीं मिलने या खोने की स्थिति में, मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन पृष्ठ पर पासवर्ड भूल पर क्लिक करें तथा अपना 10वीं या 12 वीं का अनुक्रमांक और एक कैप्चा स्ट्रिंग प्रविष्ट करे जिसके उपरांत पासवर्ड उपयोगकर्ता के पंजीकृत ईमेल आईडी तथा एसएमएस के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा

ऑनलाइन फॉर्म submit होने के उपरांत correction होगा या नहीं 

अवेदन करने के उपरांत फ़ार्म में प्रस्तुत जानकारी को संशोधित करने हेतु किसी प्रकार की सुविधा उपलबध नहीं है। उम्मीदवार आवेदन करने के दौरान किसी भी गलती / गलत जनकारी भरने के लिये स्वयं जिम्मेदार होगा  अवेदन करने के उपरांत फ़ार्म में प्रस्तुत जानकारी को संशोधित करने हेतु किसी प्रकार की सुविधा उपलबध नहीं है।

यह अनुशंसा की जाती है कि भविष्य में संदर्भ के लिए अवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले कर रखे उम्मीदवार अपनी फीस भुगतान रसीद का भी प्रिंट आउट ले कर रखे जो किसी विसंगति के मामले में आयोग द्वारा प्रस्तुत करने हेतु यचना कि जा सकती है |

हिंदी टाइपिंग परीक्षा हेतु रेमिंगटन (Remington Gail ) और इंस्क्रिप्ट (In script) कीबोर्ड लेआउट उपलब्ध है |

cpct परीक्षा शुल्क संबंधित

सीपीसीटी में सम्मलित होने हेतु परीक्षा शुल्क रु 660/- (छह सौ साठ है) (शुल्क सेवा कर शामिल) मात्र है

 निम्न माध्यम द्वारा सीपीसीटी परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है :

1.PayGov और BillDesk भुगतान गेटवे - सीपीसीटी पोर्टल पर उपलब्ध PayGov और BillDesk गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग / क्रेडिट / डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है गेटवे द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने पर गेटवे प्रभार / संबंधित बैंक का नेट बैंकिंग शुल्क अतिरिक्त लागू होगा |

2.MP ऑनलाइन कियॉस्क- MP ऑनलाइन कियॉस्क के माध्यम से नगद भुगतान द्वारा परीक्षा शुल्क भरने की सुविधा उपलब्ध है नगद भुगतान करने पर MP ऑनलाइन द्वारा निर्धारित कियॉस्क शुल्क अतिरिक्त लागू होगा|

3.MP ऑनलाइन नागरिक भुगतान गेटवे - MP ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध नागरिक भुगतान गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग / क्रेडिट / डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है नागरिक भुगतान गेटवे द्वारा भुगतान करने पर गेटवे प्रभार / संबंधित बैंक का नेट बैंकिंग शुल्क अतिरिक्त लागू होगा |

4) शुल्क वापसी, यदि लागू हो तथा प्रबंधन द्वारा अनुमोदित हो, केवल इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से केवल परीक्षा शुल्क के लेनदेन के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा | इस नीति के अंतर्गत निसंदेह परीक्षा शुल्क (या उसके भाग) की वापसी का कोई प्रावधान नहीं है यद्दपि दोबारा परीक्षा शुल्क जमा हो गया हो तो |

cpct परीक्षा candidate द्वारा परीक्षा केंद्र में लेकर आने वाले डाक्यूमेंट्स 

उम्मीदवार द्वारा निम्नलिखित दस्तावेजों को लाना जरूरी है:

1. प्रवेश पत्र

2. फोटो पहचान पत्र (एडमिट कार्ड पर उल्लेख अनुसार)

3. उच्चतर माध्यमिक अंक सूची

उम्मीदवार की फोटो छवि और हस्ताक्षर दोनों प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र पर स्पष्ट और सुपाठ्य होना चाहिए। उम्मीदवार यदि इन दोनों या किसी एक दस्तावेज के बिना परीक्षा केंद्र पर आता है तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र में कितने समय पूर्व उपस्थित होना होगा। 
उम्मीदवारों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर के निर्दिष्टित परीक्षा समय से कम से कम 60 (साठ) मिनट पूर्व उपस्थित होना आवश्यक हैं। उम्मीदवार को 120 मिनट की आवंटित परीक्षा अवधि को खोने से बचने के लिए अपने हित में समय पर परीक्षा केंद्र पहुचना सुनिश्चित करना चाहिए। किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के प्रारंभ होने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

cpct student को मिलेगा पसंदीदा exam center 

उम्मीदवार केवल आवेदन फार्म भरते समय ही कंप्यूटर आधारित परीक्षा शहरों की सूची में से उसका / उसकी पसंद के शहर का विकल्प चुन सकता हैं। 

 

 

 

 

Comments