कॉलेज एग्जाम की तारीख बढ़ाई गई



 कॉलेज एग्जाम की तारीख बढ़ाई गई  

UG और PG पाठ्यक्रम के प्राइवेट प्ररीक्षार्थियो की उत्तरपुस्तिका निर्धारित में देरी हो रही है। लिहाजा यूनिवर्सिटी ने मूल्यांकन के अंक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड करने की तारीख को आगे बढ़ाया है। 

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी ने ओपन बुक पद्धति से फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की  मूल्यांकन  अंक वेबसाइट पर अपलोड होने में देरी हो रही है।  कॉलेज की समस्या देखते हुए स्टूडेंट के हित  में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी ने 30 जून तक मूल्यांकन  के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने का समाया बताया है। 

साथ ही साथ FIRST ईयर तथा SECOND ईयर का भी समय बढ़ाया गया। 


Comments