इंटरनेट क्या है।? इसे कैसे इस्तेमाल करते है ? समझाइये (cpct हिंदी में ) "DCA PGDCA notes हिंदी में"
CPCT Full Form in Hindi, CPCT Kya Hai,CPCT IN HINDI , CPCT SYLLABUS IN HINDI , CPCT Full Form क्या है, CPCT Exam क्या होता है, CPCT का पूरा नाम क्या है, Computer CPCT Exam क्या होता है, CPCT Ka Poora Naam Kya Hai, सीपीसीटी क्या है, अगर आप भी इन्हीं सब सवालों के जबाब ढूंढ रहे हो तो ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.CPCT का फुल फॉर्म COMPUTER PROFICIENCY CERTIFICATE TEST ")
Cpct full form
Computer Proficiency Certificate Test
cpct exam फुल कोर्स हिंदी में (2020) , cpct जानकारी 2020, cpct की तैयारी कैसे करे 2020
इंटरनेट क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल करते है ? समझाइये
परिचय :-
इंटरनेट के अविष्कार ने सुचान प्रौद्योगिकी को जहा बड़े स्तर पर प्रोत्साहित किया वही इसने मानव जीवन शैली पर अपना व्यापक प्रभाव छोड़ा है। यह एक क्रांति जिसने हर वर्ग अपने घेरे में ले रखा है। चिकित्सक , अभियंता , वैज्ञानिक , व्यवसाय , शिक्षा , शोधकर्ता , विद्यार्थी तथा आम नागरिक सभी इंटरनेट को प्रयोग में ला सकते है। शायद ही आज तक के किसी अविष्कार विश्व स्तर पर जनमानस की इतनी बड़ी संख्या लोकप्रियता के जाल में लिया हो। मनोरंजन व्यवसाय , ये सभी मनो कंप्यूटर के अंदर समाया हो।
इंटरनेट क्या है :-
"इंटरनेट एक विश्वव्यापी कंप्यूटर नेटवर्क पर सग्रहित सुचना वितरण करने तथा विभिन्न कंप्यूटर उपयोगकर्ता के मध्य सहयोग व संपर्क का माध्यम है, जिसके द्वारा बिना किसी धर्म या देश के भेदभाव के सूचनाओ का आदान-प्रदान करना संभव है। "
इंटरनेट को हर उपयोगकर्ता अपनी दृष्टि से अलग अलग प्रकार की से परिभाषित करता है।
1 ) कुछ इसे फाइबर आप्टिकल टेलीफ़ोन लाइन या उपग्रह माध्यम से जुड़े कंप्यूटर का समूह कहते है।
2 ) कुछ इसे कंप्यूटर उपयोग द्वारा विश्व में संदेश सुचना के आदान प्रदान का साधन कहते है।
3 ) कुछ इसे किसी समस्या का निदान या आवश्यकता पड़ने पर सम्पूर्ण विश्व सहायता प्राप्त करने का साधन कहते है।
4 ) कुछ इसे सुचना जानकारी को तीव्रतम गति से सम्पूर्ण विश्व में वितरण करने का साधन कहते है।
5 ) कुछ इसे भविष्य में तकनीक जिसके बिना जीवन की कल्पना भी असंभव होगी कहते है।
6 ) कुछ इसे समय काटने या समय व्यर्थ करने का साधन भी मानते है।
इंटरनेट सेवा के लिए आवश्यकता
इंटरनेट सेवा के लिए निम्न लिखित कुछ आवशयकताये है।
1 ) मॉडेम (modem )
2 ) इंटरनेट सेवा प्रदाता के द्वारा कनेक्शन
(internet connection through the internet service provider )
3 ) ब्राउसर जैसे इंटरनेट एक्स्प्लोरर (browser like internet explorer )
4 ) telephone connection
5 ) computer
6 ) dongle
7 ) wifi modem
8 ) any multimedia mobile
Comments
Post a Comment