Skip to main content

Featured

CPCT 2022 QUESTION PAPER IN HINDI

1) विंडो को "मैक्सि माइज़" करने का मतलब क्या होता है? Options : 1. उसे पूरी क्षमता तक भरना। 2. इतना बढ़ाना कि डेस्कटॉप पर फ़िट हो जाए। 3. सिर्फ़ एक जैसी ही फ़ाइलों को ही अंदर रखना। 4. उसे रीसाइकल बिन तक ड्रैग करके ले जाना। Ans:- इतना बढ़ाना कि डेस्कटॉप पर फ़िट हो जाए। 2) एक ______ पहले से लिखा सूत्र है जो कि MS EXCEL मेंस्वतः गणना करता है। Options : 1. फंक्शन 2. समीकरण 3. टेम्पलेट 4. चार्ट Ans:- फंक्शन 3) पीडीएफ एक फाइल फॉर्मेट है जिसका मतलब है ______ Options : 1. प्री डिफाइंड फॉर्मेट (Pre Defined Format) 2. पोर्टेबल डिवाइस फॉर्म (Portable Device Form) 3. प्री डॉक्यू मेंट फिक्स (Pre Document Fix) 4. पोर्टेबल डॉक्यू मेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) Ans:- पोर्टेबल डॉक्यू मेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) 4) वह भाषा जिसे कंप्यूटर समझ और निष्पा दित कर सकता है, उसे क्‍या कहा जाता है? Options : 1. मशीनी भाषा 2. उच्च स्तरीय भाषा 3. अंग्रेजी भाषा 4. एसेम्‍बली स्‍तरीय भाषा कंप्यूटर के सभी भागों को एक साथ जोड़ने के लिए ________ एक एकल मंच के रूप में कार्य करता है। यह CPU,

operating system (cpct हिंदी में ) CPCT NOTES , 2021

CPCT Full Form in Hindi, CPCT Kya Hai,CPCT IN HINDI , CPCT SYLLABUS IN HINDI , CPCT Full Form क्या है, CPCT Exam क्या होता है, CPCT का पूरा नाम क्या है, Computer CPCT Exam क्या होता है, CPCT Ka Poora Naam Kya Hai, सीपीसीटी क्या हैअगर आप भी इन्हीं सब सवालों के जबाब ढूंढ रहे हो तो ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.CPCT का फुल फॉर्म  COMPUTER PROFICIENCY CERTIFICATE TEST ")

Cpct full form

Computer Proficiency Certificate Test

cpct exam फुल कोर्स हिंदी में (2021) , cpct जानकारी 2021, cpct की तैयारी कैसे करे 2021
dca pgdca in hindi notes, 




operating system :-  operating system वह होता है जो hardware और software के बिच में सेतु निर्माण का कार्य करता है | या ऑपरेटिंग सिस्टम वह होते है जो hardware और software के बिच  में relation create करते है ! operating system को system software भी कहा जाता है !
operating system दो प्रकार के होते है ! gui तथा cui operating system 
gui (graphical user interface ) :-  इस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत हमें सभी टूल्स जोकि ऑपेरेटिंग सिस्टम के होते है ग्राफिकल दिखाई देते है ! अर्थात gui operating system में हमारा mouse वर्क करता है ! यह os ( operating system ) user friendly os होते है ! इसे चलाना बहुत ही आसान होता है ! इसे सिखने के लिए किसी विशेष प्रकार का प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नही है !इसमें आदेश याद रखने की जरुरत नही होती है ! अपितु इसमें icon पर क्लिक द्वारा आदेश दिया जा सकता है ! 

list of operating gui operating system

1) windows -95
2) windows - 97
3) windows - 98
4) windows - millennium
5) windows - NT
6) windows - 2000
7) windows - vista
8) windows -7
9) windows - 8
10) windows -10 
11)windows server
12) windows home server 
13) windows CE
14) windows mobile
15) windows phone 7-10


cui operating system (character user interface) 

इस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत हमें कंप्यूटर सिस्टम में कमांड द्वारा सिस्टम को ऑपरेट करना होता है ,
यह ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर को जितनी कमांड याद होती थी वह इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चला सकता था , इस ऑपरेटिंग सिस्टम में डाटा प्रक्षेपण के लिए सिस्टम को आदेश दिया जाता था !
cui ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से ही पता चलता है की जब तक यूजर द्वारा कमांड नै दी जाती यह सिस्टम कार्य नहीं करेगा इस os को चलना gui os के मुकाबले जटिल था !


list of operating cui operating system
1) ms dos 
2) unix 
3) linux

Comments