Skip to main content

Featured

CPCT 2022 QUESTION PAPER IN HINDI

1) विंडो को "मैक्सि माइज़" करने का मतलब क्या होता है? Options : 1. उसे पूरी क्षमता तक भरना। 2. इतना बढ़ाना कि डेस्कटॉप पर फ़िट हो जाए। 3. सिर्फ़ एक जैसी ही फ़ाइलों को ही अंदर रखना। 4. उसे रीसाइकल बिन तक ड्रैग करके ले जाना। Ans:- इतना बढ़ाना कि डेस्कटॉप पर फ़िट हो जाए। 2) एक ______ पहले से लिखा सूत्र है जो कि MS EXCEL मेंस्वतः गणना करता है। Options : 1. फंक्शन 2. समीकरण 3. टेम्पलेट 4. चार्ट Ans:- फंक्शन 3) पीडीएफ एक फाइल फॉर्मेट है जिसका मतलब है ______ Options : 1. प्री डिफाइंड फॉर्मेट (Pre Defined Format) 2. पोर्टेबल डिवाइस फॉर्म (Portable Device Form) 3. प्री डॉक्यू मेंट फिक्स (Pre Document Fix) 4. पोर्टेबल डॉक्यू मेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) Ans:- पोर्टेबल डॉक्यू मेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) 4) वह भाषा जिसे कंप्यूटर समझ और निष्पा दित कर सकता है, उसे क्‍या कहा जाता है? Options : 1. मशीनी भाषा 2. उच्च स्तरीय भाषा 3. अंग्रेजी भाषा 4. एसेम्‍बली स्‍तरीय भाषा कंप्यूटर के सभी भागों को एक साथ जोड़ने के लिए ________ एक एकल मंच के रूप में कार्य करता है। यह CPU,

सॉफ्टवेयर क्या है (cpct हिंदी में ) CPCT NOTES 2021 , "DCA PGDCA notes हिंदी में"

Cpct full form

Computer Proficiency Certificate Test

cpct exam फुल कोर्स हिंदी में (2021) , cpct जानकारी 2021, cpct की तैयारी कैसे करे 2021
dca pgdca in hindi notes, 



note :- कृपया लेख को पूरा पढ़े दी गई जानकारी बहुत आवश्यक है ! किसी beginner को किसी प्रकार  समस्या हो तो कृपया comment बॉक्स में अपनी पूछ सकते है |    धन्यवाद 





 software 

सॉफ्टवेयर यह कंप्यूटर प्रणाली की प्रभावशाली प्रक्रिया है , जो कंप्यूटर प्रोग्राम , क्रियाविधि तथा संबंधित दस्तावेज के समूह से सम्बंधित होती है , निर्देशों का ऐसा समूह जो किसी निश्चित कार्य को करता है उसे प्रोग्राम कहते है ! प्रोग्राम में ऐसे निर्देश होते है जो कंप्यूटर के डाटा को इनपुट लेने उसकी क्रियाविधि को आगे बढ़ाने तथा सम्बंधित आउटपुट देने के लिए होते है | /p>

types of software

1) system software
2) application software
3) utility software
4) package

system software :- system software या system package एक से अधिक प्रोग्राम का समूह होते है ! जो कंप्यूटर सिस्टम में होने वाले कार्य को नियत्रित करने के लिए बनाये जाते है ! यह एक सामान्य प्रोग्राम है जो user द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में कार्य करते समय उसकी सहायता करता है ! जैसे संचालन का नियंत्रण, डाटा का स्थानांतरण करने तथा एप्लीकेशन प्रोग्राम को चलना !
1) कंप्यूटर प्रणाली में उपलब्ध सॉफ्टवेयर को चलना !
2) कंप्यूटर में विविध भाग जैसे प्रिंटर, हार्डडिस्क , इत्यादि के बिच संपर्क स्थापित करना !
3) अन्य सॉफ्टवेयर के विकास में मदद करना !
4) कंप्यूटर के सभी भाग जैसे मेमोरी cpu इत्यादि पर नियत्रण करना !


2) application software :- यह वह सॉफ्टवेयर होते है , जिसमे हम अपना वास्तविक काम करते है , इस प्रकार के सॉफ्टवेयर एक निश्चित ऑपरेटिंग सिस्टम तथा निश्चित प्रकार के कंप्यूटर पर ही चलाये जाते है | विभिन्न कामो के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर होते है ,
1) ex: - यदि आपको कोई letter , या document फाइल बनानी ही तब आपको वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर (ms word )की जरुरत पड़ती है ,
2) यदि आपको अपने कामो का लेखा जोखा रखना पड़े तो आप स्प्रेडशीट (MS EXCEL ) का USE करेंगे !


3) UTILITY SOFTWARE :- 

यूटिलिटी पैकेज यह कंप्यूटर प्रणाली या उसके भागो के रखरखाव तथा निर्विघ्न तरीके से चलने के लिए प्रोग्राम किया गया है , इसे सेवा प्रोग्राम भी कहा गया है, जिसमे टेक्स्ट या प्रोग्राम में परिवर्तन , डाटा को क्रमबद्ध करना , साधारण प्रोग्राम की त्रुटिया निकलना , डाटा का हस्तांतरण करना , इत्यादि कार्य कर सकते है , यह साधारणतः ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम के साथ जुड़े होते है ,लेकिन इसके अतिरिक्त आप अच्छा स्तरीय शक्तिशाली यूटिलिटी पैकेज अलग से कंप्यूटर में ड़ाल सकते है | 

 4) package  :- 

पैकेज यह एक से अधिक प्रोग्राम का समूह होता है , जो कोई विशेष कार्य हेतु बनाया जाता है | सॉफ्टवेयर पैकेज को एक से अधिक संस्थाओ की आवश्यकता की पूर्ति के लिए बनाया जाता है ! वह व्यापारी अभियांत्रिक , घरेलु कार्य एव शिक्षा आदि क्षेत्रों में प्रयोग होता है ! कुछ एकसाथ पैकेज बनाये गए है ! जिसमे विभिन्न कामो को जैसे ms word , power point , ms excel को एक साथ रख कर काम कर सकते है !   DCA  PGDCA  notes हिंदी में 

Comments