सॉफ्टवेयर क्या है (cpct हिंदी में ) CPCT NOTES 2021 , "DCA PGDCA notes हिंदी में"

Cpct full form

Computer Proficiency Certificate Test

cpct exam फुल कोर्स हिंदी में (2021) , cpct जानकारी 2021, cpct की तैयारी कैसे करे 2021
dca pgdca in hindi notes, 



note :- कृपया लेख को पूरा पढ़े दी गई जानकारी बहुत आवश्यक है ! किसी beginner को किसी प्रकार  समस्या हो तो कृपया comment बॉक्स में अपनी पूछ सकते है |    धन्यवाद 





 software 

सॉफ्टवेयर यह कंप्यूटर प्रणाली की प्रभावशाली प्रक्रिया है , जो कंप्यूटर प्रोग्राम , क्रियाविधि तथा संबंधित दस्तावेज के समूह से सम्बंधित होती है , निर्देशों का ऐसा समूह जो किसी निश्चित कार्य को करता है उसे प्रोग्राम कहते है ! प्रोग्राम में ऐसे निर्देश होते है जो कंप्यूटर के डाटा को इनपुट लेने उसकी क्रियाविधि को आगे बढ़ाने तथा सम्बंधित आउटपुट देने के लिए होते है | /p>

types of software

1) system software
2) application software
3) utility software
4) package

system software :- system software या system package एक से अधिक प्रोग्राम का समूह होते है ! जो कंप्यूटर सिस्टम में होने वाले कार्य को नियत्रित करने के लिए बनाये जाते है ! यह एक सामान्य प्रोग्राम है जो user द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में कार्य करते समय उसकी सहायता करता है ! जैसे संचालन का नियंत्रण, डाटा का स्थानांतरण करने तथा एप्लीकेशन प्रोग्राम को चलना !
1) कंप्यूटर प्रणाली में उपलब्ध सॉफ्टवेयर को चलना !
2) कंप्यूटर में विविध भाग जैसे प्रिंटर, हार्डडिस्क , इत्यादि के बिच संपर्क स्थापित करना !
3) अन्य सॉफ्टवेयर के विकास में मदद करना !
4) कंप्यूटर के सभी भाग जैसे मेमोरी cpu इत्यादि पर नियत्रण करना !


2) application software :- यह वह सॉफ्टवेयर होते है , जिसमे हम अपना वास्तविक काम करते है , इस प्रकार के सॉफ्टवेयर एक निश्चित ऑपरेटिंग सिस्टम तथा निश्चित प्रकार के कंप्यूटर पर ही चलाये जाते है | विभिन्न कामो के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर होते है ,
1) ex: - यदि आपको कोई letter , या document फाइल बनानी ही तब आपको वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर (ms word )की जरुरत पड़ती है ,
2) यदि आपको अपने कामो का लेखा जोखा रखना पड़े तो आप स्प्रेडशीट (MS EXCEL ) का USE करेंगे !


3) UTILITY SOFTWARE :- 

यूटिलिटी पैकेज यह कंप्यूटर प्रणाली या उसके भागो के रखरखाव तथा निर्विघ्न तरीके से चलने के लिए प्रोग्राम किया गया है , इसे सेवा प्रोग्राम भी कहा गया है, जिसमे टेक्स्ट या प्रोग्राम में परिवर्तन , डाटा को क्रमबद्ध करना , साधारण प्रोग्राम की त्रुटिया निकलना , डाटा का हस्तांतरण करना , इत्यादि कार्य कर सकते है , यह साधारणतः ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम के साथ जुड़े होते है ,लेकिन इसके अतिरिक्त आप अच्छा स्तरीय शक्तिशाली यूटिलिटी पैकेज अलग से कंप्यूटर में ड़ाल सकते है | 

 4) package  :- 

पैकेज यह एक से अधिक प्रोग्राम का समूह होता है , जो कोई विशेष कार्य हेतु बनाया जाता है | सॉफ्टवेयर पैकेज को एक से अधिक संस्थाओ की आवश्यकता की पूर्ति के लिए बनाया जाता है ! वह व्यापारी अभियांत्रिक , घरेलु कार्य एव शिक्षा आदि क्षेत्रों में प्रयोग होता है ! कुछ एकसाथ पैकेज बनाये गए है ! जिसमे विभिन्न कामो को जैसे ms word , power point , ms excel को एक साथ रख कर काम कर सकते है !   DCA  PGDCA  notes हिंदी में 

Comments