srm technologies 

                          शपथ पत्र 

में. . . . . . . . . . . पिता  . . . . . . .  .  . . मेरे पुत्र /पुत्री  . . . . . .  . . . .  को computer स्किल development training /computer sort time courses के लिए संस्था srm technologies में भेज रहा हूँ।  जिसमे संस्था की और से या शासन  की और से किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं दिया गया है। में श्री  . . . . . . . . . . पिता   . . . . . . . द्वारा दी गई जानकारी पूर्ण रूप से सत्य है। 

तथा में प्रशिक्षु  . . . . . . . संस्था में सभी नियमो का पालन करूँगा /करुँगी। 


कोर्स अवधि              :- 

संस्था में प्रवेश तिथि :- 

शेष अवधि                :-

नोट :- संस्था द्वारा प्रशिक्षण में sanitizer , सामाजिक दुरी , हैंड वाश , जैसे सभी चीजों का पूर्णतः ध्यान रखा जायेगा कृपया आप भी अपने मित्रो और साथी संबंधी से सामाजिक दूरिया बनाये रखिये। तथा अपने साथी संबंधी को भी जागृत करे। 

शपथ कर्ता के हस्ताक्षर  . . . . . . .. . . 

प्रशिक्षु के हस्ताक्षर     . . . . . . . . . . .. 

 

नियमावली 

1 . यदि कोई प्रशिक्षु या घर के सदस्य कही बाहर से आवागमन किया हो तो कृपया 14 दिन तक संस्था में ना आये। 

2 . कन्टेनमेंट एरिया घोषित के निकटम रहने वाले प्रशिक्षु संस्था में 14 दिन तक प्रवेश नहीं ले पाएंगे। 
3. यदि किसी प्रशिक्षु को स्वास्थ सम्बन्धी संशय हो अर्थात बुखार ,खासी ,सर्दी हो तो उपचार होने के उपरांत संस्था आये। 
4. संस्था द्वारा कभी भी प्रशिक्षण कोरोना के कारण अकस्मात बंद  या सुरु किया जा सकता है। 
5. दूर ग्राम से आने वाले प्रशिक्षु आपके ग्राम में कन्टेनमेंट एरिया घोषित होता है तो आप 14 संस्था ना आये। 
6. प्रशिक्षु अपने साथ मास्क ,हेंड ग्लोवस , रुमाल साथ लाये तथा नियमित रूप से मास्क लगाए रखे , संस्था में प्रशिक्षु कॉपी या किताबे लाना अनिवार्य नहीं है।  आप एक पेन ला सकते है, पर यह किसी से share ना करे,
7. प्रशिक्षु स्वयं अपनी पेय की व्यवस्था करे संस्था द्वारा पेय की व्यवस्था नहीं होगी। 
8.प्रशिक्षु आपस में 6 फिट की दुरी बनाये रखे तथा जीस सिस्टम पर आप बैठते हो उसी का नियमित इस्तेमाल करे। 
9. प्रत्येक दिन की जानकारी प्रशिक्षु अपने अभिभावक को दे।  
10. उपरोक्त बिन्दुओ में यदि किसी प्रकार से संस्था आने में प्रशिक्षु असमर्थ है , तो बाकी प्रशिक्षु के समानता में लाना संस्था की जिम्मेदारी होगी। 
आपका किसी भी प्रकार से अध्ययन का नुकसान नहीं होगा।  
 






Comments